Bokaro News : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने की आतिशबाजी
Bokaro News : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत का बोकारो में जगह-जगह जश्न मनाया गया.
बोकारो, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत का बोकारो में जगह-जगह जश्न मनाया गया. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बोकारो ने जीत का जश्न मनाया. आंबेडकर मूर्ति, सेक्टर चार के पास आतिशबाजी की गयी. जिला अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने कहा कि बिहार ने दिखाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, नीतीश कुमार के सुशासन व चिराग पासवान के संकल्प पर अटूट भरोसा है.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाये व अपनी खुशी का इजहार किया. मौके पर किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी रामकुमार वर्मा, प्रदेश महासचिव जीपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मुंजे पासवान, महासचिव संजय पासवान, दिग्विजय तिवारी, सौरव सिंह, महानगर अध्यक्ष सुमन कुमार पासवान, भाजपा के बोकारो नगर अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता टुनटुन सिंह, राकेश कुमार, मंजी राम, शंभू पासवान, निरंजन कुमार, गौरव सिन्हा व अन्य मौजूद थे.जदयू ने बांटी मिठाइयां
एनडीए की जीत पर जदयू-बोकारो ने खुशी व्यक्त की. सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में जश्न मनाया गया. मिठाई बांटी गयी. जदयू नेता सह पूर्व बियाड़ा चेयरमैन अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ईमानदार व विकासवादी सिद्धांत के कारण बिहार में प्रचंड जीत हुई है. नीतीश कुमार बिहार को प्रगतिशील राज्य की श्रेणी में खड़ा करने के लिए प्रयत्नरत रहने का परिणाम है. नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास को देखते हुए जनता ने विश्वास दिखाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
