Bokaro News : जीवन बहुत महत्वपूर्ण है, दुर्घटना से देर ही भली : डीसी

Bokaro News : जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर उपायुक्त ने व्यक्त की चिंता, देर रात ड्राइविंग से बचने व थकान की स्थिति में वाहनों का संचालन नहीं करने की अपील.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 26, 2025 10:33 PM

बोकारो, जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बुधवार को उपायुक्त अजयनाथ झा ने लोगों से सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील की. डीसी ने कहा कि छोटी सी जल्दबाजी किसी परिवार का जीवन हमेशा के लिए बदल सकती है. डीसी ने अपील करते हुए कहा कि हमारी व्यस्तता, कार्यक्रम व समय की भागदौड़ से बढ़कर हमारा जीवन होता है. यदि एक घंटा देर हो जाएं, तो इसमें कोई परेशानी नहीं. लेकिन, अपनी या अपने परिवार की जिंदगी जोखिम में डालना बेहद दुखद है. डीसी ने कहा कि लोग अक्सर शादी–विवाह जैसे आयोजन में देर रात तक जागते हैं. थक जाते हैं और वापस घर जाने की जल्दी में सुबह तड़के वाहन लेकर निकल पड़ते हैं. थकान, झपकी व जल्दबाजी इन्हीं कारणों से सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती है. डीसी ने कहा कि खुशी के मौके कभी दुख में तब्दील नहीं हों, इसलिए लोगों को चाहिए कि देर रात ड्राइविंग से बचें. थकान की स्थिति में वाहनों का संचालन बिल्कुल नहीं करें, रात के कार्यक्रमों से लौटते समय पर्याप्त विश्राम लें, परिवार के सदस्यों को भी इसके लिए जागरूक करें, संभव हो तो वाहन स्वयं नहीं चलाकर किसी अनुभवी व सतर्क चालक की सहायता लें. डीसी ने आयोजकों से अनुरोध किया कि वह कार्यक्रमों का समापन समय नियंत्रित रखें. मेहमानों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें. जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चला रहा है. लेकिन, सबसे बड़ी जिम्मेदारी जनता की जागरूकता और समझदारी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है