Bokaro News : कसमार : सड़क हादसे में युवक की मौत

Bokaro News : जैनामोड़ की ओर जा रही स्कूटी सवार को वितरीत दिशा से आ रही कार ने अपनी चपेट में ले लिया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 22, 2025 11:21 PM

कसमार, दांतू क्षेत्र में सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे एनएच 23 पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सोनपुरा पंचायत के सोनहर गांव निवासी रतन मांझी का पुत्र अनिल मरांडी (24) था. अनिल अपनी स्कूटी जेएच 09एजेड 6884 से जैनामोड़ की ओर जा रहा था. विपरीत दिशा से आ रही कार जेएच 10एक्यू 2256 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर के बाद अनिल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बोकारो सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया.

स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक के अगले हिस्से में घुसी, बची सवार

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के लोबुडीह मोड़ एनएच 32 के समक्ष सोमवार को अपराह्न 3:30 बजे स्कूटी सवार शिक्षिका ट्रक की चपेट में आ गयी. स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक के अगले चक्के में फंस गयी. चालक ने ट्रक को रोक दी, शिक्षिका बाल-बाल बच गयी. जानकारी के अनुसार शिक्षिका पुष्पांजलि (53 वर्ष ) मध्य विद्यालय कुर्रा में पदस्थापित हैं. स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्कूटी (जेएच 09 बी सी 6893) से घर जा रही थी. इसी बीच मोड़ के समक्ष अचानक दो गाय आपस में लड़ने लगी और स्कूटी के सामने आ गयी. शिक्षिका अनियंत्रित हो गयी और वितरित दिशा से आ रही ट्रक (जेएच 09 ए पी 6541) के अगले चक्के में स्कूटी फंस गयी. शिक्षिका सड़क पर गिर गयी. स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पाकर पिंड्राजोरा पुलिस पहुंची. शिक्षिका को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने ट्रक व स्कूटी को जब्त कर थाना ले आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है