Bokaro News : सड़क हादसे में जेएसएलपीएस के कर्मचारी की मौत, जाम
Bokaro News : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बोकारो-रामगढ़ मार्ग पर निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज के पास की घटना, चंदनकियारी की नयावन पंचायत के डीबरदाह के रहनेवाले थे विकास चटर्जी.
बोकारो, सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज के पास मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के फील्ड थीमेटिक को-ऑर्डिनेटर (एफटीसी) विकास कुमार चटर्जी की मौत हो गयी. बुधवार पूर्वाह्न 10 बजे आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग को घटनास्थल के पास जाम कर दिया. लोगों ने सरकार से मुआवजा व मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग की. जामस्थल पर सेक्टर 12 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह दलबल के साथ पहुंचे. लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. बाद में चास सीओ रामसेवक साहू भी पहुंचे. सरकारी नियमानुसार मुआवजा सहित अन्य सुविधा देने की बात कही. पूर्वाह्न करीब 11 बजे लोगों ने जाम हटाया. जाम लगभग एक घंटे तक रहा. इस कारण सड़क किनारे ट्रकों की कतार लग गयी. हालांकि दूसरी तरफ से वाहन आते-जाते रहे. किसी को परेशानी नहीं हुई.
मीटिंग से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, विकास कुमार चटर्जी चास प्रखंड में ग्रामीण विकास विभाग के तहत जेएसएलपीएस में एफटीसी पद पर कार्यरत थे. बैठक से लौटकर सेक्टर आठ स्थित आवास जा रहे थे. मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में विकास की बाइक आ गयी. ट्रक बाइक पर चढ़ गयी. इससे मौके पर ही विकास की मौत हो गयी. मृतक का पैतृक गांव चंदनकियारी प्रखंड की नयावन पंचायत के डीबरदाह में था. विकास परिवार के एकमात्र सहारा थे. सेक्टर 12 थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
