Bokaro News : माधुरी ज्वेलर्स से तीन लाख के जेवरात की चोरी
Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र का मामला, दुकानदार ने दर्ज करायी प्राथमिकी, डॉग स्क्वायड टीम के साथ फिंगर एक्सपर्ट टीम ने शुरू की जांच.
पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के पिंड्राजोरा चौक के समीप स्थित माधुरी ज्वेलर्स का ताला तोड़कर गुरुवार की रात चोरी कर ली गयी. शुक्रवार का दुकानदार अजीत कुमार ने थाना में मामला दर्ज कराया है. कहा है कि दुकान के आलमारी में रखे सोने की बेबी बाली एक डिब्बा (9 जोड़ा), चांदी का चार जोड़ा मंगलसूत्र, चांदी का ब्रेसलेट, पुराना चांदी व सोना का दो बाली, सोना का मंगलसूत्र टीका गायब है. चोरी के जेवरात की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है. दुकानदार श्री कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम सात बजे दुकान में ताला लगाकर चास अपने घर चले गये थे. बगल के दुकानदार ने मोबाइल पर चोरी की घटना की जानकारी दी. बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. शटर आधा खुला हुआ है. पहुंचने पर शटर उठाने पर अंदर इधर-उधर डब्बा बिखरा पड़ा था. सभी जेवरात गायब थे. सूचना पर पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक रंजन, जांच अधिकारी चंदन कुमार दूबे सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. डॉग स्क्वायड टीम के साथ फिंगर एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया. पुलिस चोरी की उद्दभेद्न को लेकर जांच में जुट गयी है. जेवरात के खाली डब्बे व प्लास्टिक को दुकान से कुछ दूर स्थित तालाब किनारे मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
