Bokaro News : जमशेदपुर को मिली लगातार दूसरी जीत

Bokaro News : जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, पहले मैच में रामगढ़ की टीम को करना पड़ा हार का सामना

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 18, 2025 10:28 PM

बोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में मंगलवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 महिला किकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गये. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में जमशेदपुर की टीम ने रामगढ़ की टीम को 10 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 22.5 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 66 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से प्रिया पटेल ने 24 व प्रियंका ने 18 रन बनाए.

गेंदबाजी में जमशेदपुर की ओर से कोमल कमारी ने सात रन देकर 5 व पल्लवजीत कौर ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि इशिका दीपक को दो सफलता मिली. जवाबी पारी खलते हुए जमशेदपुर की टीम ने जीत के लिए जरूरी 70 रन 11.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए. विजेता टीम की ओर से आन्या वर्मा ने नाबाद 33 रन व मिस्बाह अली ने नाबाद 19 रन बनाये. मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए जमशेदपुर की कोमल कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड मैच टीआरडीओ मनोज कुमार सिंह ने सौंपा.

देवघर ने रांची को किया पराजित

वही सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये दूसरे दिन में देवघर की टीम ने रांची टीम को आठ विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम ने 37.1 ओवर में सभी विकेट होकर 124 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से गुरलीन कौर ने 43, कुमारी पलक ने 30 व कोमल कुमारी ने 19 रन बनाई. गेंदबाजी में देवघर की ओर से लक्ष्मी कुमारी ने 32 रन देखकर चार विकेट लिए. जवाबी पारी खेलते हुए देवघर की टीम ने जीत के लिए जरूरी 128 रन 25.2 ओवर में दो विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से पूर्णिमा कुमारी ने नाबाद 53, सरिता सोरेन ने 42 एवं सुलेखा टुडू ने नाबाद 22 रन बनाये. गेंदबाजी में रांची की ओर से आकांक्षा टोप्पो व गुरलीन कौर को एक एक सफलता मिली. मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए देवघर की लक्ष्मी कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड मैच टीआरडीओ जय कुमार सिन्हा ने सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है