Bokaro News : जलसा आपसी भाईचारे व अमन की मिसाल : एसडीओ
Bokaro News : कसमार प्रखंड मुख्यालय के समीप पोंडा पंचायत के गुलजार बाग, मोचरो में तकरीर और नात ने बांधा समा.
कसमार, कसमार प्रखंड मुख्यालय के समीप पोंडा पंचायत के गुलजार बाग, मोचरो में गुरुवार की रात खिदमत नौजवान कमेटी के बैनर तले इसलाहे मुआसरा कांफ्रेंस (जलसा) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद के पुत्र विनय कपूर, थाना प्रभारी भजनलाल महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम व अन्य अतिथियों ने किया. एसडीओ श्री मछुआ ने कहा कि भारत की मजबूती आपसी भाईचारे में निहित है. युवाओं को चाहिए कि वे धर्म की अच्छाइयों को जीवन में उतारें और देश की तरक्की में भागीदार बनें. श्री कपूर ने कहा कि सच्चा धर्म वही है, जो इंसान को जोड़ने का काम करें, ना कि बांटने का. उन्होंने कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब लोग मजहब से ऊपर उठकर इंसानियत की सेवा करें. जलसे में मौलाना इजराइल साहब, मंजूर आलम मदनी और शराफत हुसैन कादरी ने तकरीर करते हुए कुरान, नमाज और नेक अमल की अहमियत बतायीं. वहीं प्रसिद्ध नातख्वां अख्तर कासिफ, साजिद इकबाल, सोराबूल कादरी और तौसीफ रजा की नातिया कलाम ने समा बांध दिया. कार्यक्रम के समापन पर फातिहा पढ़ी गयी और देश में अमन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ की गयी. जलसा को सफल बनाने में आबिद राय, अब्दुल मन्नान, अख्तर राय, इरफान राय, तोफीक राय, सुल्तान राय, हबीब नाज, मोहम्मद याकूब राय सहित अन्य स्थानीय लोगों का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
