Bokaro News : जैक : मैट्रिक में 1273 व इंटर की परीक्षा में 62 विद्यार्थी हुए शामिल

Bokaro News : मैट्रिक में उर्दू/बांग्ला/ओड़िया व इंटर के छात्रों ने दिया हिंदी बी मातृभाषा विषय की परीक्षा, सभी सेंटरों पर है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 12:19 AM

बोकारो, झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा सोमवार को जिले के कई केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में चौथे दिन भी जारी रही. पहली पाली में मैट्रिक की उर्दू/बांग्ला/ओड़िया विषय और दूसरी पाली में इंटर की हिंदी बी प्लस मातृभाषा विषय की परीक्षा हुई. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में 9.45 बजे से दोपहर एक बजे व दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक चली. डीइओ जगरनाथ लोहरा ने बताया कि पहली पाली में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में कुल 1288 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 1273 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 15 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा में कुल 62 परीक्षार्थी शामिल हुए. कहा कि 18 फरवरी को मैट्रिक में हिंदी कोर्स ए और बी व इंटर में इकोनॉमिक्स एंथ्रोपोलॉजी विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा से आंधे घंटे पहले तक परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश कराया गया. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था थी. परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है