Bokaro News : कुष्ठ रोग को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना जरूरी : सिविल सर्जन
Bokaro News : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तृतीय सत्र का समापन, चिकित्सकों ने कहा : कुष्ठ मरीजों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना ही लक्ष्य होना चाहिए
बोकारो, कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तृतीय सत्र का समापन हुआ. सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद, डीआरसीएचओ डॉ सेलीना टुडू, डीएलओ डॉ सुधा सिंह, पूर्व डीएस (सदर अस्पताल) डॉ अरविंद कुमार, डॉ एस भार्गव, डॉ सज्जाद आलम, अनिल कुमार व काशीनाथ चक्रवर्ती व डीपीएम दीपक कुमार ने समापन सत्र का उद्घाटन किया. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि समाज में कुष्ठ रोग को लेकर कई तरह की भ्रांतियां है. इस कारण लेप्रोसी से पीड़ित मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इस भ्रांति को दूर करने के लिए व्यापक रूप से मेकिंग दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक व स्कूलों में प्रतियोगिता कराने की जरूरत है.
कुष्ठ रोग में होने वाले रिएक्शन मैनेजमेंट व उपचार पर चर्चा
डॉ सेलीना, डॉ सुधा, डॉ अरविंद, डॉ भार्गव व डॉ सज्जाद ने कहा कि जागरूकता से कुष्ठ मुक्त समाज व खुशहाल झारखंड का सपना पूरा होगा. कुष्ठ मरीजों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना ही लक्ष्य होना चाहिए. कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है. यह समाज के हर व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए. अंतिम सत्र में कुष्ठ रोग के प्रसार दर को कम करने व कुष्ठ रोग में होने वाले रिएक्शन मैनेजमेंट व उपचार पर चर्चा की गयी. सीएस डॉ प्रसाद ने घर-घर लेप्रोसी मरीज खोज अभियान के साथ 49 नये कुष्ठ मरीज की खोज व उपचार शुरू करने के लिए बधाई दी. मौके पर विभिन्न प्रखंड की एएनएम, लेप्रोसी विभाग के स्वास्थ्यकर्मी के अलावे चिकित्सक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
