Bokaro News : तंबाकू मुक्त समाज के लिए युवाओं को जागरूक करना जरूरी : डॉ प्रशांत

Bokaro News : चिन्मय विद्यालय बोकारो में स्वास्थ्य विभाग ने चलाया तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम, विद्यार्थियों को किया गया जागरूक.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 26, 2025 10:17 PM

बोकारो, चिन्मय विद्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन सदर अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार, स्कूल के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरेंद्र कुमार, हेड मास्टर गोपाल चंद्र मुंशी, जिला परामर्शी मो असलम, सामाजिक कार्यकर्ता छोटे लाल दास ने संयुक्त रूप से किया. डॉ प्रशांत ने कहा कि तंबाकू मुक्त समाज के लिए आनेवाली पीढी को जागरूक करना जरूरी है. तंबाकू मौत का एक बड़ा कारण है. तंबाकू को पहले दिन से ही मना करना चाहिए. प्राचार्य श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान में भविष्य की पीढ़ियों को तंबाकू के नकारात्मक प्रभाव के प्रति जागरूक करना जरूरी है. भविष्य की पीढ़ी के लिए जरूरी है कि वे सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान दें. मनीष कुमार ने बताया कि तंबाकू का सेवन हानिकारक है. इससे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है. विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करायी गयी. मानसिक स्वास्थ्य व तंबाकू मुक्त युवा से संबंधित प्रश्न किये गये. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अमीश, चांदनी, अविराज, अन्वेषा, हर्ष मोहन, एंजेला, आदित्या, शानवी, अर्शदीप, आकर्षिता, हिमांगी, कात्यायनी, रुद्रा, सुजल, आयुष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है