Bokaro News : आइआरबी जवान की चास में गोली मारकर हत्या, दो हिरासत में

Bokaro News : गिरिडीह में पदस्थापित थे अजय यादव, छठ में आये थे घर, चास मुख्य मार्ग को स्थानीय लोगों ने आधा घंटा रखा जाम, डीसी, एसपी के आश्वासन के बाद हटे.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 28, 2025 9:54 PM

बोकारो, चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी गायघाट के समीप सोमवार की रात करीब 8.30 बजे अपराधियों ने तीन गोली मार कर आइआरबी के जवान अजय यादव (28 वर्ष) की हत्या कर दी. इसके बाद मुख्य आरोपी बलराम तिवारी व उसके दो साथी फरार हो गये. हो हल्ला के बाद स्थानीय लोग जुटे. आनन-फानन में घायल जवान को लेकर बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) पहुंचे. जांच के बाद चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. देर रात को ही चास पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. जवान अजय यादव उर्फ सोनू यदुवंश नगर निवासी समाजसेवी लक्ष्मी नारायण यादव के छोटे पुत्र थे. अजय की पोस्टिंग गिरिडीह में थी. छठ की छुट्टी में चास स्थित अपने घर आये थे.

मुख्य आरोपी के साथ जवान का किसी बात को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात आठ बजे अजय यादव व बलराम तिवारी के बीच किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हुई थी. विवाद के कुछ देर बाद बलराम अपने कुछ साथियों के साथ गायघाट स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा. जहां अजय अपने दोस्तों के साथ खड़ा था. अजय कुछ समझ पाता बलराम ने पिस्टल निकाल कर तीन से चार राउंड गोली चला दी. अजय को तीन गोलियां पेट में लगीं. इससे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से जवान को बीजीएच ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

हत्यारोपी को पकड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम

इधर, मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे आक्रोशित लोगों ने परिजनों के साथ चास तेलीडीह मोड़ के समीप आवागमन ठप कर दिया. सभी बीच सड़क पर बैठ गये. चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी दल-बल के साथ पहुंची. लोगों को समझाया. एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी अजयनाथ झा व एसपी हरविंदर सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक बिरंची नारायण, झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जवाहर महथा, राजद जिलाध्यक्ष बुद्धनारायण यादव, किशुन गोप, घनश्याम चौधरी, प्रमोद तापडिया, रामदयाल सिंह शामिल थे. 48 घंटे में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया. पुलिस प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद आधा घंटा बाद आवागमन बहाल हुआ. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया. अंतिम संस्कार चास स्थित गरगा श्मशान घाट पर किया गया. चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह व चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मुख्य आरोपी बलराम तिवारी व उसके अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी जारी है. बलराम तिवारी का आपराधिक रिकॉर्ड है.

बोले एसपी

एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि घटना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में होगा. मामले की मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे हूं. घटना की पूरी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है