Bokaro News : अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, सरगना सहित तीन गिरफ्तार

Bokaro News : आरोपियों की निशानदेही पर नौ बाइक बरामद, छापेमारी जारी, झारखंड में चोरी के बाद बंगाल में खपायी जाती थी बाइक.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 20, 2025 9:53 PM

बोकारो, बालीडीह थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार को बाइक चोरी के अंतरप्रांतीय गिरोह का उद्भेदन किया. साथ ही गिरोह के सरगना शमशेर आलम (33 वर्ष) सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की नौ बाइक बरामद की गयी. पूछताछ में शमशेर ने बताया कि बालीडीह सहित अन्य जगहों से चोरी की बाइक को बंगाल में खपाया जाता था. इसमें दोनों सहयोगी चंदन उर्फ छोटू व आनंद करते सहयोग करते थे. शमशेर पर हरला थाना व चास थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. फिलहाल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी गुरुवार को बालीडीह थाना में एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को दी. एसपी श्री सिंह ने कहा कि बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी, रेलवे गुड्स सेड, गोविंद मार्केट सहित अन्य क्षेत्रों से लगातार बाइक चोरी हो रही थी. बालीडीह थाना में कई कांड दर्ज किये गये. चोरी की बाइक बरामदगी व घटना के उद्भेदन के लिए मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम को सूचना मिली कि चोरी की घटना का मुख्य सरगना सिवनडीह स्थित आवास में है. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई. अभियुक्त पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि कि गिरफ्तार अभियुक्त शमशेर आलम माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह निवासी है. इस पर हरला थाना व चास थाना में आपराधिक कांड दर्ज है. इसके पास से नौ बाइक बरामद की गयी है. इसमें जेएच 09एए-6454, जेएच 09 एक्स-0861, जेएच 02एएच-8446, जेएच 09एइ-3833, जेएच 09 एजेड-1929, जेएच 09 एएक्स-0461, जेएच 09एल-4745, दो बिना नंबर की बाइक शामिल है. इसके अलावा गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों में चंदन कुमार उर्फ छोटू (20 वर्ष) सेक्टर चार थाना क्षेत्र के कुमार मंगलम स्टेडियम के समीप झोपड़ी निवासी है. जबकि आनंद कुमार (20 वर्ष) पश्चिम बंगाल स्थित पुरुलिया जिले के करंडी निवासी है. पुलिस की टीम में बालीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि वीरमणि कुमार, पुअनि अजय कुमार राय, पुअनि चंद्रदेव कुमार, पुअनि शशिकांत ठाकुर, सअनि नवीन कुमार, सअनि धनेश्वर महतो, आरक्षी अमित कुमार सिंह, लालदेव मोची, राजेश कुमार पासवान, बैजनाथ राउत शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है