Bokaro News : 67 कर्मियों का अंतर विभागीय तबादला, प्रखंड स्तर पर भी ट्रांसफर

Bokaro News : उपायुक्त ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया, अपने-अपने पदस्थापन व प्रतिनियुक्त कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर योगदान देने का निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 18, 2025 10:08 PM

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया. 67 कर्मियों का अंतर विभागीय तबादला किया गया है. प्रखंड स्तर पर पदस्थापित कर्मियों का भी स्थानांतरण किया गया है. रविवार को हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर तबादला किया गया है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी स्थापना शाखा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि उपरोक्त कर्मियों को अपने-अपने पदस्थापन व प्रतिनियुक्त कार्यालय में 01 सप्ताह के अंदर योगदान देना है. सभी कार्यालय प्रधान, पदस्थापन या प्रतिनियुक्त कर्मी को अपने कार्यालय में योगदान करने के लिए एक सप्ताह के अंदर विरमित करने का निर्देश दिया गया है. अगर एक सप्ताह के अंदर विरमित नहीं किया जाता है तो स्वतः विरमित माना जायेगा. 67 कर्मियों का एक साथ तबादला होना कार्य संस्कृति में सुधार से जोड़ कर देखा जा रहा है.

बोकारो स्टील प्लांट के चार अधिकारियों का ट्रांसफर

बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के चार अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. बीएसएल प्रबंधन की ओर से आदेश पत्र जारी कर दिया गया है. ट्रांसफर लिस्ट में ब्लास्ट फर्नेस के असिस्टेंट मैनेजर हिमांशु सिंह सिंद्योलिया को नयी जिम्मेदारी आरसीएल में दी गयी है. इसी तरह आरसीएल के मैनेजर विकास रंजन को ब्लास्ट फर्नेस में नया कार्यभार सौंपा जा रहा है. आरसीएल के एजीएम अरविंद कुमार सुमन का तबादला एसएमएस 2 एंड सीसीएस किया गया. बीएसएल के एसएमएस 2 एंड सीसीएस के जीएम चंद्रशेखर मुर्मू का ट्रांसफर आरसीएल किया गया है. इसकी सूचना कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन)/कार्य कार्यकारी निदेशक (कार्य)/कार्य, कार्यकारी निदेशक (संचालन), मुख्य महाप्रबंधक (निदेशक/सी बीएसएल सचिवालय)/मुख्य महाप्रबंधक (बीएफ)/मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता)/मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ/मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन)/ मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी)/मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-II एवं सीसीएस), महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा)-वेतन/महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन-कार्य) आदि को भी दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है