Bokaro News : ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, ब्लड बैंक सेंटर, आइपीडी को दुरूस्त रखने का निर्देश
Bokaro News : सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, आइसीयू व एनआइसीयू पर रखें नजर, उपस्थिति पंजिका का लगातार होगा निरीक्षण.
बोकारो, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, ब्लड बैंक सेंटर व आइपीडी (इनडोर पेसेंट डिपार्टमेंट) में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें बुधवार को सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण करने के बाद सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कही. सीएस ने कहा कि ओटी व प्रसव कक्ष को हमेशा स्ट्रेलाइज रखें. प्रसव व सर्जरी सहित अन्य इमरजेंसी सेवा को लेकर आनेवाले मरीजों को किसी भी हाल में वापस ना भेजें. स्थिति गंभीर होने पर अस्पताल के उपाधीक्षक व सिविल सर्जन को सूचित करें. मरीज की स्थिति की पूरी समीक्षा करें. ब्लड बैंक सेंटर को हमेशा दुरुस्त रखें. साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. इनडोर में भर्ती मरीजों की सेवा में कार्यरत नर्स को हमेशा चौकन्ना रहने की जरूरत है. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि ओपीडी समय अपराह्न तीन बजे समाप्त होने पर मरीज सीधे इमरजेंसी कक्ष पहुंचते हैं. ऐसे में इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मरीज से बेहतर व्यवहार करें. ड्यूटी के वक्त चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी अपने कार्यस्थल पर ही तैनात रहें. अन्यथा सीधी कार्रवाई की जायेगी. आइसीयू व एनआइसीयू में अनावश्यक मरीज के परिजन को नहीं रहने दे. उचित समय पर ही जाने दें. मरीज को संक्रमण से बचाये. परेशानी होने पर सिक्यूरिटी गार्ड से संपर्क करें. आमलोगों के हितों का ध्यान रखें. ओपीडी कक्ष में चिकित्सक समय पर बैठे. उपाधीक्षक लगातार उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करें. सीएस ने दवा भंडारण कक्ष व निबंधन काउंटर, दवा काउंटर का निरीक्षण भी किया. मौके पर उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह, आइसीयू व एनआइसीयू इंचार्ज डॉ सौरव सांख्यान, सर्जन डॉ निशांत कुमार, डॉ पंकज, नवीन कुमार, ओटी सहायक शमीम अख्तर, अब्दुल शकुर अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
