Bokaro News : महिलाएं सेहतमंद रहेंगी, तो समाज होगा स्वस्थ : डीआइजी
Bokaro News : सीआइएसएफ व संरक्षिका सदस्यों के लिए बीजीएच में लगा मेडिकल कैंप, 300 कर्मी व 48 सदस्यों की हुई जांच.
बोकारो, बीएसएल सीआइएसएफ यूनिट व बीजीएच के संयुक्त तत्वावधान में बीजीएच परिसर में गुरुवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीआइजी (सीआइएसएफ) नीति मित्तल, इडी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बीबी करुणामय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ आनंद कुमार, डॉ अनिंदों मंडल, डॉ इंद्रनील चौधरी, एसीएमओ प्रभारी डॉ दीपक कुमार ने किया. डीआइजी श्रीमती मित्तल ने कहा कि महिला समाज की रीढ़ होती है. महिलाएं स्वस्थ, तो समाज स्वस्थ. इसी तर्ज पर बीएसएल – बीजीएच के सहयोग से महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. इडी डॉ करुणामय ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र महिला स्वास्थ्य संरक्षण व निवारक चिकित्सा को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर प्रयास करता रहा है. शिविर में संदेश दिया गया कि रोगों से बचाव उपचार से अधिक प्रभावी है. नियमित स्वास्थ्य जांच न केवल बीमारियों की प्रारंभिक पहचान में सहायक होती है, बल्कि महिलाओं के संपूर्ण स्वास्थ्य, सुरक्षा और कार्य क्षमता को भी बेहतर बनाती है. शिविर में 300 महिला सीआइएसएफ कर्मी व 48 संरक्षिका सदस्यों की नियमित जांच की गयी. इसमें महिलाओं की ऊंचाई, वजन, बॉडी मास इंडेक्स, रक्तचाप, इसीजी, रक्त परीक्षण, कैंसर स्क्रीनिंग सहित अन्य जांच शामिल है. मौके पर चिकित्सक, सीआइएसएफ के अधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
