Bokaro News : हमर आवास हमर अधिकार, तोड़ो नहीं करो मरम्मत

Bokaro News : आवास बचाओ संघर्ष समिति ने निकाला मशाल जुलूस, सेक्टर-12 के क्वार्टरों की मरम्मत व कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के की मांग की गयी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 23, 2025 10:23 PM

बोकारो, आवास बचाओ संघर्ष समिति, सेक्टर 12 ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला. गांधी चौक सेक्टर चार से लेकर नगर सेवा सेवा भवन तक जुलूस निकाला गया. नेतृत्व रोहित लाल सिंह व डॉ परिंदा सिंह ने किया. लोगों ने हमर आवास हमर अधिकार, तोड़ो नहीं करो मरम्मत का नारा लगाया. सेक्टर-12 के क्वार्टरों की मरम्मत व कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि सभी क्वार्टरों का हर हाल में तत्काल रिपेयर और रख-रखाव सुनिश्चित किया जाये. रिटायर्ड कर्मचारियों की रिटेंशन (आवास धारण) को बहाल किया जाये. रेगुलर कर्मचारियों को डराने-धमकाने की प्रथा को तुरंत बंद हो. समिति प्रतिनिधि तपन कुमार मंडल ने कहा कि प्रबंधन से अपील है कि वह कर्मचारियों की समस्याओं का सामाधान करे. यदि मांगे नहीं मानी गयी, तो आगे भी संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर यमुना राम, युगल सिंह, पम्मी कुमारी, शोभा सिंह, मनोज सिंह, कृष्णा कुमार, मुकेश सिंह, नीरज सिंह, विनोद कुमार सिंह, सूबेदार सिंह, रामश्रय रजक, ज्ञान शंकर रजक, रंजीत रजक, मिलन दास, सुरेंद्र यादव, लोहड़ी रजक, सुनील कुमार, राज नारायण सिंह, पूनम गोरांई व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है