Bokaro News : प्रथम व द्वितीय किस्त लेने के बाद आवास निर्माण में रूचि नहीं दिखाने वाले लाभुकों से करें रिकवरी

Bokaro News : डीसी ने की चास नगर निगम अंतर्गत संचालित पीएम आवास योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा, लंबित आवासों को पूर्ण करने में तेजी लाने का दिया निर्देश

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 2, 2025 11:07 PM

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने चास नगर निगम अंतर्गत संचालित पीएम आवास योजना, शहरी (पीएमएवाई-यू) योजना कार्य प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि जिन लाभुकों ने पीएमएवाई-यू के तहत प्रथम-द्वितीय किस्त ली है व किसी कारण से आवास निर्माण पूरा कराने में रूचि नहीं ले रहें हैं. वैसे लाभुकों को चिन्हित करते हुए भुगतान किए गए किस्त की राशि रिकवरी की जाये. साथ ही, शेष लाभुकों को आवास पूर्ण करने को लेकर प्रेरित करें, इसकी प्रतिदिन माॅनीटरिंग हो.

इस दौरान उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 15-16, 16-17 फेज टू, 2017-18 फेज वन, 2017-18 फेज टू-फेज थ्री, 2018-19 फेज वन, 2019-20 फेज टू, 2019-20 फेज वन, 2020-21 एवं 2021-22 के लंबित आवासों को पूर्ण करने में तेजी लाने का निर्देश दिया. एमआइएस टीम को आवास निर्माण के प्रगति का रिपोर्ट चार्ट प्रतिदिन तैयार कर एएमसी व जिला को उपलब्ध कराने को कहा.

433 लाभुकों को जल्द करें अंतिम किस्त का भुगतान

डीसी ने पीएमएवाई-यू के अंतिम किस्त प्राप्त करने वाले 433 लाभुकों को भुगतान को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी करने को कहा, ताकि जल्द ही सभी लाभुकों को किस्त भुगतान हो सके. इस बाबत अपर नगर आयुक्त (एएमसी) को निगरानी करने का निर्देश दिया. राशि आवंटन को लेकर राज्य मुख्यालय से पत्राचार करने को कहा. वहीं, नये वित्तीय वर्ष को लेकर राज्य से प्राप्त 1400 पीएमएवाई-यू आवास निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवेदन प्राप्त करने को अभियान चलाने का निर्देश दिया. लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने के लिए व्यापक प्रचार–प्रसार करने का टीम को निर्देश दिया.

कई बिंदुओं पर चर्चा कर दिये जरूरी दिशा-निर्देश

डीसी ने समीक्षा क्रम में पीएमएवाई-यू के जीओ टैग एजेंसी को प्रति सप्ताह स्टेज वाइज रिपोर्ट तैयार कर दो दिनों में उपलब्ध कराने को कहा. वहीं, कालापत्थर स्थित पीएमएवाई – वर्टिकल थ्री के आवास निर्माण प्रगति की भी समीक्षा की. पूरा किए गए आवासों को हैंड ओवर की प्रक्रिया करने व लाभुकों के गृह प्रवेश को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के लोगों के लिए आधार निबंधन व अपडेट को लेकर आधार सेंटर खोलने के लिए यूआइडी सेल को पत्र लिखने को सहायक नगर आयुक्त को निर्देश दिया. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया. मौके पर अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत पीएमएवाई-यू टीम के सदस्य व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है