Bokaro News: हॉट स्ट्रिप मिल ने सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर माह का उत्पादन रिकॉर्ड बनाया

Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल में विभिन्न विभाग लगातार उत्पादन में नए रिकॉर्ड व नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. इसी कड़ी में हॉट स्ट्रिप मिल-एचएमएस की टीम ने अक्तूबर में उत्पादन का एक ऐतिहासिक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. हॉट स्ट्रिप मिल ने अक्तूबर 2025 में 3,66,436 टन एचआर कॉइल का उत्पादन किया. इससे पहले अक्तूबर का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड वर्ष 2007 में 3,65,236 टन एचआर कॉइल का था.

By MAYANK TIWARI | November 5, 2025 11:06 PM

बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल की टीम ने सुरक्षा व गुणवत्ता के मानकों पर भी ध्यान देते हुए अपने 18 वर्ष पुराने प्रीवियस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब तक का अक्तूबर माह का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड बनाकर नई ऊंचाई को छुआ है. इस महत्वपूर्ण सफलता में हॉट स्ट्रिप मिल की पूरी टीम का सामूहिक योगदान रहा. यह उपलब्धि तब हासिल हुई जब टीम ने उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा व गुणवत्ता के मानकों पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया.

नयी ऊंचाइयों को छूने के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य योजना पर कार्य कर रही है हॉट स्ट्रिप मिल

बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल में इस नए रिकॉर्ड के स्थापित होने के बाद हॉट स्ट्रिप मिल अब आने वाले समय में नित्य नई ऊँचाइयों को छूने के लिए तत्पर है. इसके लिए विभाग सुनियोजित तरीके से कार्य योजना पर कार्य कर रहा है. विभाग की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बीएसएल के शीर्ष प्रबंधन ने हॉट स्ट्रिप मिल की पूरी टीम को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी हैं. इधर, इस उपलब्धि पर टीम हॉट स्ट्रिप मिल सहित पूरे बीएसएल परिवार में हर्ष का माहौल है. कर्मी इसको लेकर उत्साहित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है