Bokaro News : पेटरवार से सीधे जुड़ेगा हिसीम-केदला पहाड़

Bokaro News : मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने लिया संज्ञान, विभाग को सर्वे व रोड मैप तैयार करने का दिया निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 6, 2025 11:18 PM

Bokaro News : मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने लिया संज्ञान, विभाग को सर्वे व रोड मैप तैयार करने का दिया निर्देश. कसमार, कसमार प्रखंड के हिसीम-केदला पहाड़ के ग्रामीणों के लिए वर्षों पुरानी मांग आखिरकार आगे बढ़ती दिख रही है. प्रखंड के दूरवर्ती गांवों के लोगों द्वारा केदला-रुकाम पथ के निर्माण की मांग और ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित खबर पर राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा जल संसाधन मंत्री सह स्थानीय विधायक योगेंद्र प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों को सर्वे कराने और प्रस्ताव आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके बाद विभाग के इंजीनियरों की टीम ने स्थल निरीक्षण कर सड़क निर्माण की संभावनाओं का आकलन किया. ग्रामीणों का कहना है कि हिसीम पहाड़ के लगभग 10 हजार से अधिक लोग आज भी पेटरवार पहुंचने के लिए 30 से 35 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करते हैं. यदि केदला से रुकाम होते हुए पेटरवार तक सड़क बन जाती है, तो दूरी घटकर महज 12-15 किलोमीटर रह जायेगी. इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार और आपातकालीन सेवाओं तक पहुंच काफी आसान हो जायेगी. मंत्री श्री प्रसाद ने बताया कि हिसीम-केदला मुख्य मार्ग (खुदीबेड़ा चौक से गोला प्रखंड के चक्रवाली तक) को पीडब्ल्यूडी सड़क में तब्दील कर चौड़ीकरण की योजना भी है, लेकिन फिलहाल यह पथ हाल ही में आरइओ से पुनर्निर्मित हुआ है. निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद ही उस पर अगला कार्य शुरू किया जा सकेगा. इसके पहले सरकार के प्राथमिक प्रयास के रूप में केदला-रुकाम-पेटरवार पथ के निर्माण को आगे बढ़ाया जा रहा है. विभागीय अधिकारी सड़क की रूपरेखा और तकनीकी प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं. सबकुछ अनुकूल रहा तो कार्य जल्द शुरू होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क उनके लिए केवल यातायात का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को आसान बनाने वाला ‘जीवनमार्ग’ साबित होगी. वर्तमान में ग्रामीण खैराचातर या चक्रवाली होकर पेटरवार जाते हैं, जिससे समय, श्रम और खर्च तीनों की मार झेलनी पड़ती है. किसान सब्जियां और कृषि उत्पाद दूर के बाजारों तक ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करते हैं. पशुपालकों को भी पेटरवार के प्रसिद्ध गागी हाट तक मवेशियों को ले जाने में परेशानी होती है. सड़क बनने पर बाजार तक पहुंच आसान हो जाएगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी. ग्रामीणों का यह भी मानना है कि सड़क बनने से जंगल की सुरक्षा मजबूत होगी. पहाड़ी क्षेत्र के घने जंगलों में वन विभाग की नियमित गश्ती लगभग असंभव होती है. सड़क बन जाने पर निगरानी बढ़ेगी और अवैध कटाई सहित अन्य गतिविधियों पर लगाम लगेगी. परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह स्पष्ट दिख रहा है. केदला के बीस सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, झरी महतो, आनंद महतो, दिलीप महतो समेत कई ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र में विकास की धारा तेज होगी और कई पीढ़ियों से महसूस हो रही कठिनाइयों का अंत होगा. ग्रामीणों ने सरकार और मंत्री योगेंद्र प्रसाद के प्रति आभार जताते हुए उम्मीद व्यक्त की है कि यह सपना जल्द ही वास्तविकता में बदलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है