Bokaro News : काशीटांड़ गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया शिविर

Bokaro News : ग्रामीणों के बीच बांटी दवाइयां, दिये उचित परामर्श व गांव में उल्टी व दस्त से कई लोग हैं पीड़ित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 2, 2025 11:22 PM

पिंड्राजोरा, चास प्रखंड अंतर्गत पौखन्ना पंचायत के काशीटांड़ गांव में मंगलवार को पिंड्राजोरा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर ग्रामीणों के बीच दवाइयां बांटी. बता दें कि सोमवार की देर शाम अचानक ग्रामीण बलराम महतो (17) व आकाश महतो (38) की तबीयत खराब हो गयी है. उन्हें उल्टी व दस्त की शिकायत थी. गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को स्वस्थ होने पर दोनों को छुट्टी दे दी गयी. मंगलवार को गांव पहुंची टीम में डॉ गणेश कुमार, सीएचओ अमृता सिंह, एएनएम रीता कुमारी, विनीता कुमारी ने जांच के क्रम में राखी कुमारी (14) तुष्ठु देवी (30), पंचानन महतो (58), अल्पना देवी (58) ,सरस्वती देवी कुमारी (30), फुलमनी देवी महतो (28), सुंदरा देवी (38), रीना देवी (18), राजूदेवी (70), कलावती देवी (17) व पिंटू महतो (26 वर्ष) की जांच की. इन्हें भी उल्टी व दस्त की शिकायत थी. डाॅ गणेश प्रसाद व एएनएम रीता कुमारी ने बताया कि डायरिया से बचने के लिए ग्रामीणों को खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा. आसपास गंदगी ना हो, इसलिए प्रयास किया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है