Bokaro News : नहाने के दौरान अमलाबाद ओपी के हवलदार नदी में बहे, तलाश जारी

Bokaro News : गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के चक गांव के हैं मधुसूदन प्रसाद यादव, खेतको से पहुंची गोताखोरों की टीम.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 25, 2025 10:48 PM

चंदनकियारी, अमलाबाद ओपी में पदस्थापित हवलदार मधुसूदन प्रसाद यादव (54 वर्ष) सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे दामोदर नदी में नहाने के क्रम में पानी की तेज धार में बह गये. लापता पुलिसकर्मी की तलाश जारी है. खोजबीन के लिए खेतको से गोताखोरों की टीम बुलायी गयी है. मधुसूदन यादव गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के चक गांव के रहनेवाले हैं.

धोबी घाट पर नहा रहे थे तो फिसल गया पैर

जानकारी के अनुसार, हवलदार दामोदर नदी के धोबी घाट पर नहा रहे थे. इसी दौरान उनका पैर अचानक फिसल गया और देखते ही देखते वह दामोदर की तेज धार में बह गये. इसकी सूचना अमलाबाद ओपी के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को मिली, तो अफरातफरी मच गयी. ओपी प्रभारी रवि शंकर व जवान घटनास्थल पर पहुंच गये. वहां हवलदार के कपड़े मिले. अपराह्न करीब 3.30 बजे घटनास्थल पर गोताखोरों की टीम खेतको से पहुंची व संभावित जगहों पर तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान चंदनकियारी अंचल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पांडेय घटनास्थल पर डटे रहे. परिजन को घटना की सूचना दे दी गयी है.

फांसी लगाकर अधेड़ ने दी जान

बोकारो. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ बी, गली संख्या 19 आवास संख्या 1111 में रहने वाले मनोहर हरि (52 वर्ष) ने सोमवार की देर शाम आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मृतक के पुत्र व पत्नी के बाजार से आवास में लौटने पर हुई. इसके बाद घटना की सूचना परिवार के सदस्यों ने हरला थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से निकलकर पंचनामा के बाद बीजीएच की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार मनोहर हरि कई दिनों से तनाव में चल रहे थे. सोमवार की शाम में दोनों माता व पुत्र मार्केट घर के सामान की खरीदारी करने गये थे. लौटे तो मुख्य दरवाजा को खोल कर अंदर गये, तो फंदे के सहारे पंखे से लटकता पाया. पुलिस मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराएगी. इसके बाद मामले की जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है