Bokaro News : जीजीपीएस के विद्यार्थियों का अरिथमेटिक जीनियस में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Bokaro News : राष्ट्रीय मंच पर बच्चों ने अंक तर्क, गति व सटीकता का परिचय देकर नकद इनाम जीता. बोले प्राचार्य : अनुशासन, विश्लेषण व बौद्धित दृढ़ता सफलता का प्रतीक.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 16, 2025 10:31 PM

बोकारो, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) बोकारो के 10 विद्यार्थियों ने एसआइपी ऑल इंडिया अरिथमेटिक जीनियस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में राउंड 02 प्रदर्शन के जरिये स्कूल का नाम रोशन किया. राष्ट्रीय मंच पर बच्चों ने अंक तर्क, गति व सटीकता का परिचय देकर नकद इनाम जीता. मंगलवार को विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि केवल गणितीय कौशल का परिचायक नहीं है, बल्कि विश्लेषणात्मक क्षमता, अनुशासन व बौद्धिक दृढ़ता का सशक्त प्रमाण है. इससे ही सफलता मिलती है. आधुनिक युग में यह अत्यंत आवश्यक गुण है. प्राचार्य ने विद्यार्थियों की निष्ठा, परिश्रम व गणित के प्रति प्रेम को सफलता की आधारशिला बताया. गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव एसपी सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि परिश्रमी विद्यार्थियों, समर्पित शिक्षक व सहयोगी अभिभावकों के सशक्त समन्वय का परिणाम है.

जीजीपीएस चास में मनाया गया क्रिसमस

बोकारो, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, चास में मंगलवार को क्रिसमस समारोह मनाया गया. जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी. प्रेम, शांति, बांटने व आभार का संदेश दिया गया. प्रेरणादायक उद्धरण, सुंदर नृत्य प्रदर्शन व स्किट प्रस्तुत किया गया. प्राचार्या सुमन नांगिया ने दैनिक जीवन में प्रेम और मानवता के मूल्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर उषा कुमार, जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है