पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में रविवार को एक नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आये 25 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दयानंद मोदी व डॉ अंजू ने सफलता पूर्वक करके लेंस का प्रत्यारोपण किया. इसके पूर्व साध्वी दर्शना बाई महासती व स्वाति बाई महासती ने मंगलाचरण की प्रस्तुति कर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर की शुरुआत की. मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाने वाले सभी नेत्र रोगियों को दवा, भोजन और चश्मा भी उपलब्ध कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
