Bokaro News : बिजली चोरी में 254 लोगों पर एफआइआर, 45.75 लाख जुर्माना

Bokaro News : चास सर्किल के चास, लोयाबाद व तेनुघाट डिवीजन में चार दिनों में 1440 जगहों पर चला छापेमारी अभियान

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 27, 2025 10:54 PM

बोकारो, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) का बिजली चोरी व बकायेदारों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान सख्त हो गया है. छापेमारी दल जहां बकायेदारों उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने का निर्देश दे रहे है, वहीं चोरी करते पकड़े जाने पर कार्रवाई भी कर रहे है. चार दिनों में 18 से 19 मार्च व 25 से 26 मार्च तक विभाग की टीम ने चास सर्किल में बिजली चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया. चार दिनों में अभियान में 1440 जगहों पर हुई छापेमारी के बाद 254 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज व 45 लाख 75 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया.

कार्यपालक अभियंता एसडी तिवारी ने बताया कि विद्युत प्रमंडल चास के अधीक्षण अभियंता डीके सिंह के निर्देश पर अभियान चलाया गया. चास डिवीजन के चास ग्रामीण, चास शहरी और चंदनकियारी मिलाकर 587, जगहों पर हुई छापेमारी में 78 पर एफआइआर और 14 लाख 43 हजार रुपये जुर्माना, लोयाबाद डिवीजन के कतरास, गणेशपुर व गोमो में 401 जगहों पर छापेमारी में 81 पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया.वहीं छह लाख 44 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा तेनुघाट डिवीजन के गोमिया, फुसरो व जैनामोड़ में 452 जगहों पर छापेमारी कर 103 पर चोरी का मामला संबंधित थाना में दर्ज कराया गया और 25 लाख 32 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. आगे भी ये अभियान जारी रहने वाला है.

चोरी रोकने के लिए विभाग प्रयासरत बिजली विभाग

रांची के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने गुरुवार को पत्र जारी कर बताया है कि झारखंड में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ऊर्जा विभाग प्रयासरत है. इसके साथ ही बिजली चोरी करने वाले पर भी नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के मद्देनजर झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की ओर से बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर राज्यव्यापी छापेमारी की गयी.

बिजली चोरी की दें सूचना नाम रखा जायेगा गुप्त

बता दें कि तमाम प्रयासों के बावजूद बिजली चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. विभाग आम नागरिकों से अपील कर रही है कि बिजली चोरी कर रहे व्यक्तियों की सूचना विभाग को दें. सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि थोड़ी सी सतर्कता, देखभाल और प्रयास से हम बदलाव ला सकते हैं, ताकि नियमित रूप से उस कीमत पर बिजली की सुविधा प्राप्त कर सकें जो हम चाहते हैं. अगर आपको बिजली चोरी का पता चलता है तो बस हमें सूचित करें और हम तुरंत समस्या का समाधान करेंगे. अवैध बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. कहा कि व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से महाप्रबंधक (एपीटी) के मोबाइल नंबर 94311-35515 पर सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है