Bokaro News : किसानों को सभी फसल पर मिले एमएसपी की गारंटी

Bokaro News : बिरसा आश्रम नयामोड़ में हुआ संयुक्त किसान मोर्चा का जिला कन्वेंशन, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जल, जंगल, जमीन, खनिज संपदा व सीएनटी एक्ट की रक्षा के लिए संघर्ष करने का लिया गया संकल्प.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 15, 2025 10:46 PM

बोकारो, संयुक्त किसान मोर्चा का जिला कन्वेंशन शनिवार को बिरसा आश्रम नयामोड़ में हुआ. कन्वेंशन में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, किसान महासभा, किसान मुक्ति मोर्चा, किसान संग्राम समिति के सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए. अध्यक्षता कुमुद महतो, विश्वनाथ बनर्जी, डीसी गोहाई, पंचानन महतो, दिवाकर महतो, सत्यनारायण महतो व झरिलाल महतो ने की. संचालन हरिपद महतो ने किया. वक्ताओं ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जल, जंगल, जमीन, खनिज संपदा व सीएनटी एक्ट की रक्षा के लिए संघर्ष का संकल्प लेने की जरूरत है. वक्ताओं ने कहा कि किसानों को सभी फसल पर एमएसपी का लाभ मिलना चाहिए. संयुक्त किसान मोर्चा की 26 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान पर धर्मशाला मोड़ चास से जिला मुख्यालय बोकारो तक आक्रोश मार्च प्रदर्शन किया जायेगा. एमएसपी की कानूनी गारंटी, चास-चंदनकियारी के किसानों को थोपी जा रही नयी सर्वे सेटेलमेंट की व्यापक त्रुटिपूर्ण खतियान, इलेक्ट्रोस्टील वेदांता कंपनी ने किसानों की खेतिहर जमीन पर जल जमाव, बीपीसीएल कंपनी के आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा, बिजली प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक, 19 विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा की मांग पर प्रदर्शन किया जायेगा. कन्वेंशन में विश्वनाथ बनर्जी, दिवाकर महतो, पंचानन महतो, गयाराम शर्मा, महादेव शर्मा, अविनाश कुमार महतो, बीरबल राय, भरत लाल ठाकुर, हरिपद महतो, धुर्जटी घोष, संतोष कुमार, प्रह्लाद महतो, मितन कुमार महतो व जगन्नाथ रजवार को संयुक्त किसान मोर्चा, बोकारो जिला इकाई का संयोजक मंडली मनोनीत किया गया. मौके पर नगेंद्र महतो, देवनंदन प्रजापति, नुनीबाला देवी, अनिता देवी, कृति देवी, धनेश्वरी देवी,रोबनी देवी, रेखा देवी,इशा कुमारी, अनिता कुमारी सिंह, संजय कालिंदी, श्रीराम मांझी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है