Bokaro News : कसमार थाना प्रभारी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना उपमुखिया से 40 हजार की ठगी

Bokaro News : बगदा के उपमुखिया को सस्ता फर्नीचर बेचने के नाम पर ठगे पैसे, ठग ने मोबाइल बंद कर लिया और उससे उनका संपर्क पूरी तरह कट गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 23, 2025 11:11 PM

कसमार, कसमार थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर बगदा पंचायत के उपमुखिया वीरेंद्र करमाली को शिकार बनाया है. ठगों ने महंगा थाना प्रभारी के फर्जी फेसबुक अकाउंट के माध्यम से उप मुखिया को फर्नीचर सस्ते दाम में देने का लालच दिया और उनसे 40 हजार रुपये ले लिये. इस संबंध में उपमुखिया ने बताया कि गुरुवार को थाना प्रभारी के फेसबुक एकाउंट से उनके पास मैसेज आने लगा. उन्होंने चेक किया, तो उस पर थाना प्रभारी की तस्वीर लगी हुई थी. फिर उसके पर्सनल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने दावा किया कि उसका एक परिचित सीआरपीएफ अधिकारी ट्रांसफर होकर जा रहा है और जल्दबाजी में वह अपना सोफा सेट, डबल डोर फ्रिज, डाइनिंग टेबल, अलमारी, वॉशिंग मशीन, टीवी, लैपटॉप सहित अन्य सामान 80 हजार रुपये में बेचना चाहता है. व्हाट्सएप कॉल पर भी थाना प्रभारी का फोटो देखकर श्री करमाली ठगों के झांसे में आ गये और दो दिनों में चार किस्तों में कुल 40 हजार रुपये एडवांस के तौर पर भेज दिये. पैसे मिलते ही ठग ने मोबाइल बंद कर लिया और उससे उनका संपर्क पूरी तरह कट गया.

साइबर सेल को दी गयी है फर्जी आइडी की सूचना : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि उनके फर्जी फेसबुक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे जाने की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी साइबर सेल को दी और आइडी बंद करवा दी. उसके बाद अपने आइडी में इस बात को साझा भी किया कि उनकी फेक आइडी बनायी गयी है, इसलिए लोग उसके झांसे में नहीं आये. जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक इस मामले में उपमुखिया ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है