Bokaro News: वार्षिक सम्मेलन में एटक की कार्यकारणी का हुआ चुनाव

Bokaro News: बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के आरएमपी विभाग का वार्षिक सम्मेलन सोमवार को सेक्टर तीन में किया गया.

By MAYANK TIWARI | April 21, 2025 11:40 PM

यूनियन के महामंत्री कामरेड रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि मजदूरों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई को देश व्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए अपील की. सम्मेलन में 13 सदस्य की कार्यकारणी का चुनाव हुआ. अध्यक्ष एसके झा, उपाध्यक्ष मुजीब, सचिव संजीव पोद्दार, सहायक सचिव आरके हलदार, ब्रांच संरक्षक नरेंद्र कुमार, रफतुल्लाह आदि को बनाया गया.

साहित्यिक संस्था साहित्यलोक की मासिक रचना गोष्ठी आयोजित

बोकारो. साहित्यिक संस्था साहित्यलोक की मासिक रचना गोष्ठी रविवार की शाम वरिष्ठ साहित्यकार विजय शंकर मल्लिक ”सुधापति” के सेक्टर आठ स्थित आवास पर हुई. अध्यक्षता रंगकर्मी शंभु झा व संचालक साहित्यलोक के संयोजक अमन कुमार झा ने किया. शुरुआत कवि व गायक अरुण पाठक ने अपनी रचना प्रस्तुति से की. कवयित्री नीलम झा, अमन कुमार झा, शैलजा झा, वरिष्ठ साहित्यकार विजय शंकर मल्लिक, साहित्यकार बुद्धि नाथ झा ने आदि ने अपनी रचना प्रस्तुत की.

बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ की बैठक

बोकारो. बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक सोमवार को सेक्टर टू टूडेन गार्डेन में हुई. अध्यक्षता तारकेश्वर महतो ”तारा बाबू” ने की. महामंत्री सुमन सिंह ने कहा कि एक मई को मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मजदूरों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें मजदूरों के हित, अधिकार आदि पर विशेष चर्चा होगी. मौके पर उपाध्यक्ष नवीन सिंह, कार्यालय सचिव गंगेश कुमार पाठक, पुष्पा मिश्रा, प्रतिमा शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, गुलाम जिलानी, सुमीत सिंह, श्याम कुमार, गोकुल प्रसाद, हरिश्चन्द्र गांधी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है