Bokaro News : चास जोधाडीह मोड़ में रोज लग रहा जाम, राहगीर व दुकानदार परेशान
Bokaro News : लोगों ने जाम से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त से लगायी गुहार, बोले दुकानदार : व्यवसाय हो रहा प्रभावित.
चास, चास जोधाडीह मोड़ में प्रतिदिन जाम लग रहा है. इस कारण राहगीर व दुकानदार परेशान हैं. स्कूली बच्चे, कार्यालय कर्मी जोधाडीह मोड़ जाम के कारण अक्सर स्कूल और कार्यालय देरी से पहुंच रहे हैं. सुबह सात से 10 बजे तक व दोपहर एक से तीन बजे और शाम को जाम की स्थिति विकट हो जाती है. अब लोग परेशान होकर जाम से मुक्ति पाने के लिए उपायुक्त से गुहार लगा रहे है. उपायुक्त को जनता दरबार में लोगों ने जाम से होने समस्या और समाधान की विस्तृत जानकारी दी है. लोगों का कहना है कि जोधाडीह मोड़ जाम होना आम बात हो गया है. सुबह होते ही चौक पर जाम लग जाता है और चारों सड़क पर गाड़ियां रेंगने लगती हैं. फोरलेन बनने पर लगा था कि अब मोड़ का निर्माण होगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, लेकिन सिर्फ सड़क का चौड़ीकरण ही हुआ, चौक का निर्माण नहीं किया गया. जबकि चौक निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण भी की गयी है. जब तक तक चौक में गोलंबर नहीं बनेगा, तक तक समस्या का समाधान नहीं होगा. कभी-कभी लोग घंटों जाम में फंस जाते है. चौक में सुबह में यातायात पुलिस मौजूद नहीं रहती है और जब मोड़ पर चारों दिशाओं से एक साथ वाहनों का परिचालन होता है, तब जाम लग जाता है. इससे स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने और कर्मी को कार्यालय में देर हो जाती है. जाम के कारण जोधाडीह मोड़ चौक से महावीर चौक तक, धनबाद पुरुलिया रोड और चंदनकियारी मुख्य पथ पर गाड़ियों को लंबी कतार लग जाती है. इसके कारण लोग और दुकानदार परेशान रहते है, जिसका सीधा असर व्यवसाय पर पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
