Bokaro News : ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारु रूप से संचालित करें विद्युत आपूर्ति : उमाकांत रजक
Bokaro News : चास-चंदनकियारी प्रखंड में विद्युत आपूर्ति सुधार को लेकर विधायक ने की बैठक, तेलमटिया सहित अन्य ग्रामों में नये ट्रांसफाॅर्मर स्थापित करने का निर्देश.
चास, चास व चंदनकियारी प्रखंड के विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं व अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर मंगलवार को चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में बैठक की विधायक श्री रजक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि चास व चंदनकियारी प्रखंड के प्रत्येक गांवों में नियमित एवं सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके. विधायक ने कहा कि जिन गांवों में ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध नहीं हैं या जल चुके हैं, वहां तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाये जाये. विशेष रूप से तेलमटिया ग्राम सहित अन्य ग्रामों में नए ट्रांसफाॅर्मर स्थापित करने का निर्देश दिया गया. अधीक्षण अभियंता दिनेश्वर कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि तेलमटिया ग्राम में 24 घंटा के अंदर ट्रांसफाॅर्मर लगाया जाएगा . विधायक श्री रजक ने कहा कि झारखंड की नयी सरकार के गठन के साथ ही घरेलू बिजली बिल माफ किया गया है और 200 यूनिट तक बिजली निःशुल्क उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान न्यायोचित एवं समयबद्ध तरीके से किया जाये. साथ ही जिन गांवों में बिजली की तार नीचे झूल रही हैं, उन्हें तुरंत दुरुस्त करने का भी आदेश दिया. बैठक में कार्यपालक अभियंता शशि भूषण तिवारी, नवीन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता गोबिंद महतो, गयाराम सिंह चौधरी, झारखंड आंदोलनकारी राजदेव महथा सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
