Bokaro News : जरीडीह में लगा रोजगार मेला, युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
Bokaro News : मेले में शामिल युवाओं को रोजगार से जुड़ी जानकारी, तकनीकी सलाह, प्रशिक्षण के अवसर और कौशल विकास से संबंधित विस्तृत परामर्श दिया गया.
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड स्थित बांधडीह स्कूल मैदान में शनिवार को श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल योजना के तत्वावधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला 2025 का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीओ प्रणब ऋतुराज, बेरमो विधायक के निजी सचिव बिनोद महतो, बांधडीह उत्तरी मुखिया दीपिका देवी, श्रम नियोजन के पदाधिकारी बम बैजू, राजेश सिंह, बिनय सिंह व बलराम तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मेले में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं, युवक-युवतियां और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए. कंपनियों ने आइटी, मैन्युफैक्चरिंग, सुरक्षा सेवा, इलेक्ट्रॉनिक्स और हेल्थकेयर जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए युवाओं के साक्षात्कार लिए. कई अभ्यर्थियों का चयन मौके पर ही कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मेले में रोजगार से जुड़ी जानकारी, तकनीकी सलाह, प्रशिक्षण के अवसर और कौशल विकास से संबंधित विस्तृत परामर्श भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
