Bokaro News : सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दें कर्मी : अधिशासी निदेशक

Bokaro News : बीएसएल के कोक ओवन विभाग में संवाद का आयोजन, कर्मियों ने शून्य-दुर्घटना कार्यस्थल की दिशा में प्रयासों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 6, 2025 10:29 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट में सुरक्षा संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करने व जिम्मेदार कार्य प्रणालियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अधिशासी निदेशक (ऑपरेशंस) अनूप कुमार दत्त ने कोक ओवन विभाग का दौरा कर वहां कार्यरत कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों के साथ सुरक्षा संवाद किया. श्री दत्त ने कार्यस्थल पर सभी कार्यरत कर्मियों से सतर्क रहने, सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने व प्रत्येक गतिविधि को सावधानीपूर्वक करने की अपील की. संवाद सत्र के दौरान श्री दत्त ने जोखिम पहचान व जोखिम आकलन की प्रभावी प्रथाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन प्रक्रियाओं का दृढ़ता से पालन दुर्घटनाओं की रोकथाम और सतत उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है. श्री दत्त ने उपस्थित कर्मियों से सुरक्षा संबंधी सुझाव व फीडबैक प्राप्त किए और अपने अनुभव साझा किए. कर्मियों ने सुरक्षित कार्य परिवेश को और सुदृढ़ करने में सक्रिय योगदान करते हुए ‘शून्य-दुर्घटना कार्यस्थल’ की दिशा में अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) भास्कर प्रसाद, महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) केएन झा, महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) अंजनी कुमार, महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) आरएन बिश्वास, महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) सज्जाद अंसारी व उप महाप्रबंधक, विभागीय सुरक्षा अधिकारी (सीओ एवं सीसी) एसके प्रधान कर्मी-ठेका श्रमिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है