Bokaro News : कोयला क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूत करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर

Bokaro News : सीआइएसएफ पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय रांची की ओर से बीसीसीएल के सहयोग से मुख्यालय कोयला नगर धनबाद में कोयला क्षेत्र पर दो दिवसीय कार्यात्मक कार्यशाला हुई आयोजित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 16, 2025 10:33 PM

बोकारो, सीआइएसएफ पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय रांची की ओर से बीसीसीएल के सहयोग से मुख्यालय कोयला नगर धनबाद में कोयला क्षेत्र पर दो दिवसीय कार्यात्मक कार्यशाला 15-16 दिसंबर को आयोजित हुई. आयोजन सीआइएसएफ महानिदेशक प्रवीण रंजन व एडीजी नार्थ सीआइएसएफ सुधीर कुमार के मार्गदर्शन में किया गया. उद्घाटन बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, आइजी सीआइएसएफ पूर्वी क्षेत्र दीपक वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. इसमें कोल इंडिया की सहायक कंपनी, जिला प्रशासन, उद्योग विशेषज्ञों व शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए. उभरती चुनौतियों, सुरक्षा के सर्वोत्तम तौर-तरीकों व भारत के कोयला क्षेत्र के सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की गयी. श्री वर्मा ने आइसीएमएस-आइसीसीसी एकीकरण, ड्रोन निगरानी, आउटसोर्स व एमडीओ संचालित खदानों के लिए मानकीकृत सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में बताया. साथ ही तकनीक-संचालित प्रणालियों के माध्यम से कोयला क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूत करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया. संयुक्त पहल के माध्यम से अवैध खनन, कोयला चोरी, भ्रष्टाचार व आपूर्ति-शृंखला की कमजोरियों को रोकने के बारे में बताया. श्री अग्रवाल ने सुरक्षित खनन वातावरण रखने में सीआईएसएफ के निरंतर प्रयासों की सराहना की. बोकारो बीएसएल सीआइएसएफ यूनिट के अधिकारियों ने भी कार्यशाला में हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है