Bokaro News : शिक्षकों के बीच नैतिक मूल्यों, सत्यनिष्ठा और व्यावसायिकता को बढ़ावा देने पर जोर

Bokaro News : श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में कार्यशाला आयोजित, नैतिक नेतृत्व, अनुशासन, मूल्य-आधारित निर्णय लेने पर बल.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 22, 2025 11:16 PM

बोकारो, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच बोकारो में ‘नैतिकता और सत्यनिष्ठा’ विषय पर ज्ञानवर्धक दो दिवसीय कार्यशाला हुई. कार्यशाला की निदेशिका राजलक्ष्मी ने शिक्षकों व विद्यार्थियों के निर्माण में नैतिकता व सत्यनिष्ठा के महत्व पर प्रकाश डाला.शिक्षकों के बीच नैतिक मूल्यों, आचरण व व्यावसायिक सत्यनिष्ठा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य आयोजन किया गया. शिव शंकर यादव प्रिंसिपल, बोकारो इस्पात विद्यालय (सीनियर सेकेंडरी स्कूल) के सत्रों में नैतिक नेतृत्व, अनुशासन, मूल्य-आधारित निर्णय लेने और वास्तविक जीवन के अनुभवों से समृद्ध नैतिक आदर्शों के रूप में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया गया. रिया मुखर्जी सैमफोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी-सीसीए प्रभारी और सभी कार्यक्रम समन्वयक ने संवादात्मक, गतिविधि-उन्मुख सत्रों का नेतृत्व किया, जिनमें विद्यालय के वातावरण में नैतिक चुनौतियों का समाधान किया गया. स्कूल की प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कार्यक्रम का पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन किया. समापन एसटीएनसी उज्ज्वल महतो के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ. रिसोर्स पर्सन को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है