Bokaro News : ड्रॉप आउट बच्चों के नामांकन व नियमित उपस्थिति पर जोर
Bokaro News : पेटरवार में स्कूल रूआर कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, कई गतिविधियों के माध्यम से लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास किया जा रहा है, पर अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है.
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को शिक्षा विभाग के स्कूल रूआर कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ संतोष कुमार महतो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिमा दास, सीओ अशोक राम, जिप सदस्य प्रहलाद महतो ने किया.
बीडीओ व बीइइओ ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य पांच से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का स्कूली शिक्षा पूर्ण करना है. कई गतिविधियों के माध्यम से लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास किया जा रहा है, पर अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है. बच्चों को विद्यालय में वापस लाना एवं नियमित उपस्थिति बनाये रखना राज्य की प्राथमिकता है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी बच्चों के नामांकन व ठहराव पर बल दिया गया है. ड्रॉप आउट बच्चों के नामांकन व नियमित उपस्थिति के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है.सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता
विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाज सेवी, जन प्रतिनिधि, शिक्षा से जुड़े कर्मी व अधिकारियों का सामूहिक प्रयास शुरू करने की आवश्यकता है. विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों, प्रवासी बच्चों एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. विद्यालय स्तर पर भी इस बिंदु पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को कई निर्देश दिये गये.ये थे मौजूद
मौके पर पेटरवार पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, उलगड्डा पंचायत के मुखिया अरबिंद मुर्मू सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया, शिक्षक, शिक्षा अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
