Bokaro News : समाज के विकास व उत्थान पर जोर

Bokaro News : धनबाद-बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज जोन चार कमेटी की बैठक, कार्यालय निर्माण के लिए चिन्हित की गयी है जमीन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 19, 2025 10:56 PM

तलगड़िया, धनबाद-बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज जोन चार कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई. जोनल अध्यक्ष मानिक सिंह के मुरलीडीह-फुटलाही के कुंआ मोड़ स्थित आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह, संगठन मंत्री रघुनाथ सिंह व प्रवक्ता राधेश्याम सिंह उपस्थित थे. समाज के विकास व उत्थान पर चर्चा की गयी.

केंद्रीय कार्यकारिणी की 21 दिसंबर की आहूत बैठक पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ. जोन चार में कार्यालय निर्माण के लिए जमीन चिन्हित की गयी है. भवन निर्माण के लिए जमीनदाता राधेश्याम सिंह परिवार, सुबल चंद सिंह व महेश प्रसाद सिंह परिवार द्वारा जमीन अनुदान में देने की घोषणा की गयी. भवन निर्माण कुआं मोड़ स्थित चास-तलगड़िया मुख्य पथ के किनारे होगा, जिसका शिलान्यास 15 जनवरी को किया जायेगा.

भवन निर्माण कमेटी के अध्यक्ष बने सुरेंद्रनाथ सिंह

बैठक में भवन निर्माण कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह, सचिव महावीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, उपाध्यक्ष उमेश सिंह, मानिक सिंह, निमाई सिंह, ऋषिकेश सिंह, चित्त शाह, सचिव श्याम शंकर सिंह, राम रंजन शाह, कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, व्यवस्थापक सदस्य राधेश्याम सिंह, सबल चंद्र, सूरज सिंह, दुर्गा सिंह के अलावा विश्वनाथ सिंह, दिलीप सिंह, संतोष सिंह, राजकुमार सिंह, संतोष सिंह, सीपी सिंह, विक्रम सिंह, अमित सिंह, सत्यनारायण सिंह, शंकर प्रसाद सिंह, जगन्नाथ सिंह को सदस्य बनाया गया. बैठक में पूर्व जोनल अध्यक्ष राम रंजन शाह, उमेश कुमार सिंह, सलाहकार महेश प्रसाद सिंह, अमित कुमार, महावीर सिंह, सबल चंद्र शाह, रामगोपाल सिंह, चित्त कुमार शाह, कैलाश, सुजीत, राहुल, अंकित, युवराज शाह, ललित सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है