Bokaro News : सेक्टर चार थाना क्षेत्र को अपराध फ्री जोन बनाने की कवायद शुरू
Bokaro News : थाना क्षेत्र में लगाये जायेंगे 250 सीसीटीवी कैमरे, 150 किये गये इंस्टॉल, चौक-चौराहों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर होगी निगरानी.
रंजीत कुमार, बोकारो, सेक्टर चार थाना क्षेत्र को अपराध फ्री जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. थाना क्षेत्र में 250 सीसीटीवी कैमरा लगाने का लक्ष्य है. फिलहाल प्रमुख जगहों पर 150 से अधिक कैमरे इंस्टॉल किया गया है. अन्य का इंस्टॉलेशन कार्य जारी है. हार्ट ऑफ सेक्टर चार सिटी सिटी सेंटर में लगभग एक दर्जन प्रमुख बैंकों की शाखा संचालित है. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक सोने-चांदी ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान चल रहे हैं. थाना सहित आसपास क्षेत्र के चौक-चौराहों की इंट्री व एक्जिट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे से विशेष नजर रखी जा रही है. एसपी हरविंदर सिंह शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन की जांच कर रहे हैं. थाना क्षेत्र से सटे चौक-चौराहों के अलावे सभी प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. थाना क्षेत्र के दर्जनों पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरा का इंस्टालेशन पुलिस प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है. इस संबंध में सिटी डीएसपी सिटी आलोक रंजन ने कहा कि क्राइम को कंट्रोल करने में सीसीटीवी कैमरा सहायक साबित होगा. सेक्टर चार थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कहा कि बाकी कैमरा का इंस्टालेशन जारी है. बोले एसपी एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया जा रहा है. कैमरा लगने के कारण अपराध की संख्या में कमी आ रही है. साथ ही क्षेत्र में अपराधियों करनेवाले अपराधियों की पहचान के साथ-साथ गिरफ्तारी भी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
