Bokaro News : पुण्यतिथि पर याद किये गये शिक्षाविद भगवती शरण चौबे

Bokaro News : कसमार में शिक्षा व समाजसेवा की मशाल जलाने वाले शिक्षाविद भगवती शरण चौबे की 46वीं पुण्यतिथि काशीश्वर वाटिका में मनायी गयी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 27, 2025 12:02 AM

कसमार, कसमार में शिक्षा और समाजसेवा की मशाल जलाने वाले शिक्षाविद भगवती शरण चौबे की 46वीं पुण्यतिथि मंगलवार को कसमार चौक स्थित काशीश्वर वाटिका में मनायी गयी. मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद के अनुज व झामुमो केंद्रीय सदस्य चित्रगुप्त महतो, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम और कई गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद मुरारी कृष्ण चौबे ने की. चित्रगुप्त महतो ने कहा कि स्व चौबे ने कसमार जैसे पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया और लंबे समय तक मुखिया पद पर रहकर समाज और क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी. मुरारी कृष्ण चौबे ने कहा कि भगवती शरण चौबे और उनके भाई स्वतंत्रता सेनानी काशीश्वर प्रसाद चौबे ने मिलकर कसमार को पहचान दी. श्रद्धांजलि सभा में अविनाश कुमार चौबे, पूर्व मुखिया सिकंदर कपरदार, शेरे आलम, सुनील कुमार चौबे, सुधीर कुमार चौबे, सोहेल अंसारी, मकीम अहमद, संतोष महतो, नंदन कपरदार, तनवीर आलम, मासूम रजा, ब्रजकिशोर मिश्रा, राकेश पांडेय, परमेश्वर नायक, निरंजन जायसवाल, रतन कुमार चौबे, विकास पांडेय, शैलेंद्र भूषण शर्मा, नितेश चौबे, वरुण चौबे, रामलाल ठाकुर, गणेश कपरदार, परमेश्वर गोसाई, कौसर अली, बबलू पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है