Bokaro News : डेफोडिल्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कैंपस में खुली ड्रीमलाइन क्रिकेट अकादमी

Bokaro News : चीरा चास में होगी क्रिकेट की ट्रेनिंग, मिलेंगी कई सुविधाएं, बीसीसीआइ लेवल, नेशनल प्लेयर और डिस्ट्रिक्ट लेवल कोच के निर्देशन में बच्चे सीखेंगे क्रिकेट के गुर.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 13, 2025 10:54 PM

बोकारो, चीरा चास स्थित डेफोडिल्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कैंपस में ड्रीमलाइन क्रिकेट अकादमी खुली है. अकादमी में खिलाड़ियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्कूल के निदेशक कुमार शिल्पी ने बताया कि चीरा चास, चास और आसपास के क्षेत्र के उन युवा क्रिकेट खिलाडियों के लिए खुशी की खबर है, जो स्कूली स्तर से ही क्रिकेट की बारीकियां सीखना चाहते हैं. बच्चों का सपना भी एक बेहतरीन क्रिकेटर बनना है, तो वह ड्रीमलाइन क्रिकेट अकादमी में एडमिशन लेकर अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं. प्रशिक्षक कपूर अंजन व ऋषभ कुमार बच्चों को क्रिकेट की बारिकी सिखाएंगे.

बच्चों का सपना साकार करना उद्देश्य : कपूर अंजन व ऋषभ कुमार

प्रशिक्षक कपूर अंजन व ऋषभ कुमार ने बताया कि इस अकादमी को बीसीसीआइ लेवल, नेशनल प्लेयर और डिस्ट्रिक्ट लेवल कोच के अनुभव व निर्देशन में शुरू किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को सही तकनीकी प्रशिक्षण, प्रोफेशनल क्रिकेट की वास्तविक समझ और उन्नत मार्गदर्शन मिल सके. बहुत जल्द ड्रीमलाइन क्रिकेट अकादमी का ग्रैंड उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. हमारा उद्देश्य है कि यहां से निकलने वाला हर खिलाड़ी न केवल टेक्निकली साउंड बने, बल्कि डिसिप्लिन, स्पोर्ट्समैनशिप और कॉन्फिडेंस के साथ अपने सपनों को साकार करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है