Bokaro News : डीपीएस के विद्यार्थियों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार

Bokaro News : बीआइटी मेसरा में आयोजित हुई थी अंतर विद्यालय अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता, झारखंड के विभिन्न जिलों के विद्यालयों से आये कुल 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 25, 2025 11:20 PM

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य पर बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) मेसरा में आयोजित राज्य स्तर की अंतर-विद्यालय अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता में अपने अभिनव प्रोजेक्ट के दम पर सीनियर वर्ग में पहला व जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों के विद्यालयों से आये कुल 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. डीपीएस बोकारो की दोनों टीमों ने सोमवार को प्राचार्य डॉ एएस गंगवार से मिलकर अपने अनुभव साझा किये. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय अपने छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने का हर अवसर प्रदान करता रहा है. बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन भी करते रहे हैं। शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में इस प्रकार की उपलब्धियां इन्हीं प्रयासों का परिणाम है। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उन्नत अंतरिक्ष परियोजनाओं को प्रस्तुत किया. 12वीं कक्षा की अंजलि शर्मा व 10वीं के विस्मय विहांग के नेतृत्व में सीनियर टीम ने अपने अभियंत्रण कौशल का परिचय देते हुए सॉलिड मोटर इंजन से चलने वाला एक मॉडल रॉकेट तैयार किया. टीम में कक्षा 11 के हर्षित प्रकाश व नौवीं कक्षा से आयुषी शर्मा व अमित दत्ता भी शामिल थे. वहीं, प्रतियोगिता में तृतीय रही जूनियर टीम ने भविष्योन्मुखी प्रोजेक्ट अंतरिक्ष मलबे को हटाने के लिए तैयार किये गये सैटेलाइट मॉडल को प्रस्तुत किया. क्यूबसैट नामक इस प्रोजेक्ट का मकसद अंतरिक्ष के कचरे को साफ करना नहीं, बल्कि उसका पता लगाना, उसकी जानकारी इकट्ठा करना और उस पर नजर रखना है. टीम में आठवीं कक्षा के श्रेष्टा चतुर्वेदी, यश राज, प्रतीक वर्मा, धव्य दर्शित व प्रत्यूष कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है