Bokaro News : शाम छह से रात 10 बजे तक ना लें शटडाउन, लोडशेडिंग की व्यवस्था रहेगी लागू
Bokaro News : उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता चास-तेनुघाट को दिये निर्देश, बिजली कटौती से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है.
बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शाम छह बजे से रात 10 बजे तक किसी भी हालत में विद्युत आपूर्ति बाधित (शटडाउन) नहीं की जाएगी. इस अवधि में केवल लोडशेडिंग की व्यवस्था लागू रहेगी, ताकि आवश्यक संतुलन बना रहे. संपूर्ण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति निरंतर बनी रहे.
उपायुक्त ने कहा कि यह निर्णय आम उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं-विशेषकर घरेलू कार्य, पठन-पाठन, छोटे व्यवसाय, बाजार व अन्य जरूरी गतिविधियों को ध्यान में रखकर लिया गया है. शाम से रात तक का समय लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में बिजली कटौती से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. उन्होंने कार्यपालक अभियंता, चास-तेनुघाट विद्युत प्रमंडल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस व्यवस्था का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शटडाउन की स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही, यदि कहीं तकनीकी कारणों से समस्या उत्पन्न होती है तो उसका त्वरित समाधान कर उपभोक्ताओं को यथाशीघ्र राहत पहुंचाई जाए. उपायुक्त ने कहा कि विभागीय पदाधिकारी व अभियंता उक्त अवधि में विद्युत आपूर्ति का नियमित निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि उपभोक्ताओं को सुचारु विद्युत आपूर्ति उपलब्ध हो. उन्होंने जनता से भी अपील किया कि इस दौरान अनावश्यक विद्युत उपकरणों का उपयोग नहीं करें और ऊर्जा बचत में विभाग को सहयोग दें.समाहरणालय परिसर में मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण
बोकारो, समाहरणालय परिसर में जारी मरम्मत व सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण शुक्रवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने किया. उपायुक्त ने कार्य की वर्तमान प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर व बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरा करें. उपायुक्त ने कहा कि समाहरणालय जिले का महत्वपूर्ण प्रशासनिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में आम नागरिक अपने कार्य के लिए आते हैं. अतः यहां की आधारभूत सुविधाएं बेहतर होना जरूरी है. उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागीय कार्यालयों तथा आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यों की प्राथमिकता तय करें और जिन स्थानों पर तत्काल सुधार की आवश्यकता है, वहां शीघ्र गति से कार्य पूरा. किया जाये. इसके अलावा उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी मो. मुमताज अंसारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
