Bokaro News : बिचौलियों के झांसे में आकर औने-पौने दाम पर धान ना बेचें
Bokaro News : कसमार में चार पैक्स धान क्रय केंद्रों का उद्घाटन, बोलीं पूर्व विधायक : राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है.
कसमार. कसमार प्रखंड में सोमवार को धान खरीदारी की प्रक्रिया को गति देने के उद्देश्य से हिसीम, सिंहपुर, बगदा एवं मधुकरपुर पैक्स में क्रय केंद्रों का उद्घाटन हुआ. पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद की पत्नी सह पूर्व विधायक बबीता देवी ने केंद्रों का उद्घाटन किया. बबीता देवी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे बिचौलियों के झांसे में आकर औने-पौने दाम पर धान न बेचें, बल्कि पैक्स के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही अपनी उपज बेचें. कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी शालिनी खलको, प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, बीडीओ नम्रता जोशी, अंचल अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि मो शेरे आलम, पूर्व जिप सदस्य विमल कुमार जायसवाल, छत्रु महतो, भरत साव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
