Bokaro News : अनुशासन व ईमानदारी विद्यार्थियों के जीवन का अहम हिस्सा : प्राचार्य

Bokaro News : सेक्टर वन स्थित संत जेवियर स्कूल में नये छात्र परिषद व स्कूल क्लब पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 3, 2025 10:43 PM

बोकारो, सेक्टर वन स्थित संत जेवियर स्कूल बोकारो में बुधवार को नये छात्र परिषद व स्कूल क्लब पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. परिषद के कप्तान रौनक ठाकुर व उप कप्तान अनुष्का दत्ता को प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने शपथ दिलायी. प्राचार्य श्री मिंज ने कहा कि अनुशासन व ईमानदारी का पाठ हर विद्यार्थी के जीवन का अहम हिस्सा है. इसे बनाये रखने की जरूरत है. विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन ही विद्यालय के गौरव को लगातार आगे ले जाता है. छात्र परिषद दायित्व का शत-प्रतिशत निर्वहन करें. परेशानी होने पर हम साथ खड़े हैं. लगातार 11 वर्षों तक विद्यालय में रिकाॅर्ड उपस्थित 11वीं के छात्र अद्वितीय इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड अमृतसर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. 10 वीं बोर्ड में उत्तम प्रदर्शन करने पर आइसीएसइ की ओर से अनन्या कुमारी, सनल कुमार, ऋषि राज, सात्विक कुमार, मुकुंद कुमार, रौनक ठाकुर, आयुष्मान मोदक, अनिंद्या सेन, एस इकबाल व भावना झा को सम्मानित किया किया. संचालन रिशॉन मार्टिस व धन्यवाद ज्ञापन समृद्धि ने किया. मौके पर फादर निर्मल, फादर मनोज, सभी उप-प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है