Bokaro News : उपायुक्त ने सात अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

Bokaro News : नियुक्ति से जिला में मनरेगा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में आयेगी तेजी, अनुबंध पर दो प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, दो तकनीकी सहायक व तीन तकनीकी सहायक को मिला नियुक्ति पत्र.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 25, 2025 11:15 PM

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र दिया. आवासीय कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने अनुबंध के आधार पर सात पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इनमें दो प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी – राज कमल व रोहित कुमार, दो तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) -राज किशोर महतो व राजकुमार महतो और तीन तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) – अंकिता अंशुल, विजय कुमार व शशिभूषण बाउरी शामिल हैं. उपायुक्त ने कहा कि इनकी नियुक्ति से जिला में मनरेगा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में तेजी आयेगी. ग्रामीण विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी. उपायुक्त ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कार्य क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता दें, समयबद्ध ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और कार्यस्थल पर सद्भाव व अनुशासन बनाए रखें. मौके पर डीआरडीए निदेशक सह डीपीएलआर मेनका, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दूबे व एपीआरओ अविनाश कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है