Bokaro News : उपायुक्त ने महिला पर्यवेक्षिकाओं व आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का किया वितरण

जिले के 43 पर्यवेक्षिका व 2,256 सेविकाओं को मिलेगा स्मार्टफोन, समाज कल्याण विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गये हैं मोबाइल, चार्जर, टेम्पर्ड ग्लास व अन्य.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 26, 2025 10:00 PM

बोकारो, बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को समाज कल्याण निदेशालय से महिला पर्यवेक्षिका (एलएस) व आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए उपलब्ध कराएं स्मार्टफोन का वितरण किया. कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने क्रमवार सभी परियोजनाओं की पर्यवेक्षिका-सेविका को सांकेतिक रूप से समाज कल्याण विभाग की ओर से उपलब्ध मोबाइल, चार्जर, टेम्पर्ड ग्लास आदि वितरण किया. डीसी ने कहा कि कई डाटा को अपडेट-अपलोड करने में आ रही समस्याओं को देखते हुए सरकार ने स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया है. सरकार वार्षिक मोबाइल रिचार्ज की राशि भी क्रमशः 2000, 1500 उपलब्ध करा रही है, इस वर्ष की राशि भी सभी को भुगतान कर दी गयी है.

सभी कार्य-दायित्व को सही से करें निर्वहन

डीसी ने कहा कि सभी कार्य-दायित्व को सही से निर्वहन करें. पोषण ट्रैकर एप, टीएचआर के एफआरएस, आधार सीडिंग, लाभुकों के फोटो आदि का कार्य ससमय निष्पादित करें. मोबाइल व इंटरनेट को लेकर अब कोई बहाना नहीं चलेगा. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता ने कहा कि शेष पर्वेक्षिका-सेविकाओं को मोबाइल परियोजना स्तर पर सीडीपीओ के स्तर से वितरित होगा. सभी सीडीपीओ को मोबाइल किट हस्तांतरित कर दिया गया है. जिला में कार्यरत 43 महिला पर्यवेक्षिका व 2,256 आंगनबाड़ी सेविका को मोबाइल उपलब्ध कराया जायेगा.

ये थे मौजूद

मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, एलडीएम आबिद हुसैन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, यूआइडी डीपीओ शैलेंद्र मिश्रा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है