Bokaro News : बीएसएल कर्मी प्रदीप कुमार गोस्वामी के आश्रित को मिला नियुक्ति पत्र
Bokaro News : ट्रैफिक विभाग कर्मी का इलाज के क्रम में बीजीएच में हो गया था निधन, सांसद ने मृतक की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा
बोकारो, बोकारो बोकारो स्टील प्लांट के ट्रैफिक विभाग में कार्यरत प्रदीप कुमार गोस्वामी की इलाज के क्रम में बोकारो जनरल अस्पताल में रविवार को मौत हो गयी थी. वह पिछले दो वर्षों से इलाज करा रहे थे. ड्यूटी नहीं जा रहे थे, क्योंकि उनकी शारीरिक स्थिति बीमारी के कारण ड्यूटी करने लायक नहीं थी. बावजूद बीएसएल प्रबंधन ने उन्हें अनफिट घोषित नहीं किया था. मेडिकल बोर्ड की बैठक नहीं हो पायी थी. इस कारण उनके आश्रित को नौकरी नहीं मिल पाई थी.
घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार को सांसद ढुलू महतो के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता, विनेश नायक व सांसद प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्ष अविनाश सिंह ने प्रबंधन से आश्रित को नियोजन देने के संबंध में बातचीत की. प्रबंधन से वार्ता सकारात्मक रही. सांसद सोमवार की शाम बीजीएच पहुंचे. मृतक की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर साधु शरण गोप, आजसू के जिलाध्यक्ष सचिन महतो सहित मृतक के परिजन उपस्थित थे.10 साल की सर्विस बची
प्रदीप कुमार गोस्वामी दो साल से गंभीर रूप से बीमार थे. बीजीएच में उपचार चल रहा था. पिछले दो साल से ड्यूटी नहीं कर रहे थे. 10 साल की सर्विस बची है. विस्थापित क्षेत्र बालीडीह के रहने वाले प्रदीप को विस्थापित कोटे से हीं नौकरी मिली थी. बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) के अध्यक्ष हरिओम ने मृतक के परिजन को नियुक्ति पत्र देने का स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
