Bokaro News : वार्षिक पिकनिक राशि 150 को बढ़ाकर 500 करने की मांग
Bokaro News : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन को लिखा पत्र, अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों को होगी सहूलियत.
बोकारो, बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) ने मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन को पत्र लिखकर बीएसएल कर्मियों को मिलने वाली वर्तमान पिकनिक राशि 150 रुपये को बढ़ाकर 500 रुपये करने की मांग की है. यूनियन ने अपने पत्र में लिखा है कि बोकारो इस्पात नगर में अब पिकनिक का मौसम आने वाला है, जिसमें बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारी, अधिकारी व ठेका श्रमिक भाग लेते है. सिटी पार्क, गरगा डैम से लेकर दामोदर नदी के किनारे बीएसएल के सभी कर्मचारी-अधिकारी विभाग के साथ पिकनिक मनाते हैं. इससे उनके बीच आपस का संबंध के साथ ही सामंजस्य सशक्त होता है. बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम ने कहा वर्तमान में प्रति कार्मिक 150 पिकनिक के लिए भुगतान किया जाता है. यह राशि ठेका श्रमिको को नहीं दी जाती है. वर्तमान में 150 बहुत ही कम राशि है. उक्त राशि में ढंग का एक प्लेट सादा भोजन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इससे कार्मिकों को अपनी जेब से ऊपर की राशि देना पड़ रहा है. इस संबंध में यूनियन ने पिछले वर्ष पत्र भी लिखा था. वर्तमान चेयरमैन जब बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी थे, तब उनके समय पिकनिक राशि में बढ़ोतरी की गई थी. यूनियन ने पत्र के माध्यम से मांग किया है कि पिकनिक राशि को 500 प्रति कर्मचारी भुगतान किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
