Bokaro News : कचरा निस्तारण प्लांट व ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग
Bokaro News : नगर विकास समिति ने सांसद को सौंपा मांग पत्र, गरगा व इजरी नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने की भी मांग.
चास, नगर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सांसद ढुलू महतो से आवासीय कार्यालय में मिला. अभय कुमार मुन्ना के नेतृत्व पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को बताया कि निगम क्षेत्र में लोग कूड़ा-कचरा जहां-तहां फेंकते हैं. इसके निस्तारण के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है. इस कारण स्वच्छ एवं स्वस्थ बोकारो का उद्देश्य अधूरा है. इसके स्थायी समाधान के लिए चास नगर निगम व बोकारो स्टील प्लांट के संयुक्त सहयोग से टाउन हॉल और अमृत पार्क की तरह बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र में आवश्यकतानुसार भूमि चिन्हित कर कचरा निस्तारण प्लांट को स्थापित कराया जाए. निगम क्षेत्र का सीवरेज का प्रदूषित पानी के ट्रीटमेंट करने का व्यवस्था नहीं रहने के कारण उसे सीधे नाला-नाली का निर्माण कर सीधे गरगा नदी सहित अनेक तालाब में अनवरत गिराया जाता है. कहा कि चास बोकारो में प्रतिदिन नियमित रूप से हजारों भारी मालवाहक ट्रक, ट्रेलर, हाइवा सहित अन्य तरह के वाहन का परिचालन बोकारो स्टील प्लांट, बियाडा औद्योगिक क्षेत्र सहित निगम क्षेत्र में होता है. किंतु उन वाहनों के व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था नही रहने के कारण पूरे बोकारो और निगम के नेशनल हाइवे सहित अन्य मुख्य सड़क के किनारे बेढंग तरीके से खड़ा रहता है. इस कारण लगातार सड़क दुर्घटना के कारण जानमाल की क्षति सहित यातायात व्यवस्था प्रभावित होता है. इसके स्थायी समाधान के लिए बोकारो में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की जाये. गरगा व इजरी नदी सहित विभिन्न सड़क का अतिक्रमण होने के कारण जलक्षेत्र सहित सुगम यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. झारखंड प्रांत में सभी अंचल के भूमि रिकाॅर्ड का 2016-17 में ऑनलाइन किया गया था. इस क्रम में चास अंचल वासियों के म्यूटेशन को ऑनलाइन पंजी दो रिकार्ड में नहीं चढ़ाया गया है. साथ ही रैयत किस्म की भूमि को सिक्कमी किस्म कर दिया गया है. इस कारण पीड़ित लोगों को मालगुजारी भुगतान सहित अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके स्थायी समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये. प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपरोक्त मुद्दों को लेकर बोकारो,चास अंचल अधिकारी, अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम, भूमि सुधार उप समाहर्ता चास से मिलकर उक्त समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया किंतु आज तक समस्या के स्थाई निराकरण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सांसद ढुलू महतो ने उपरोक्त सभी पांच मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि विकसित बोकारो के निर्माण के लिए जनहित से संबंधित नगर विकास समिति के द्वारा संज्ञान में लाए गए सभी मुद्दों का समाधान अति आवश्यक है. प्रतिनिधि मंडल में नगर विकास समिति के संरक्षक सदस्य विक्रम महतो, अरविंद सिंह भाटिया, दिलीप सिंह, शत्रुघ्न सिंह, उपाध्यक्ष सुनील सिंह,करमचंद गोप, महासचिव अतीश कुमार सिंह, शिव कुमार श्रीवास्तव, रामकिंकर माहथा, नरोत्तम झा, गोपाल साव,साधु प्रसाद आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
