Bokaro News : डीडीसी ने बिजुलिया पंचायत का किया निरीक्षण, मिली कई खामियां
Bokaro News : विकास व मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की, लापरवाही पर पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को लगायी फटकार.
तलगड़िया, चास प्रखंड की बिजुलिया पंचायत में शनिवार को डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण से पूर्व उन्होंने पंचायत भवन में बैठक कर क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं और विशेषकर मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की. जांच के दौरान डीडीसी ने पंचायत सेवक होनू सिंह व रोजगार सेवक आनंद लाल की कार्यशैली पर असंतोष जताया. उन्होंने पाया कि निरीक्षण की सूचना मिलते ही आनन-फानन में रजिस्टर और पंजी तैयार की गयी है, जिसमें कई जगह त्रुटियां व अधूरापन था. इस पर डीडीसी ने दोनों कर्मियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह स्पष्ट करता है कि उनकी कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं है. उन्होंने निर्देश दिया कि तुरंत बीडीओ को दिखाकर सभी अभिलेखों में सुधार किया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
बिजुलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी किया दौरा
डीडीसी ने बिजुलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया, जहां कई खामियां पायी गयीं. इसके अलावा चिकनटांड़ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया, जहां सेविका की लापरवाही सामने आयी. डीडीसी ने सेविका को फटकार लगायी. नव प्राथमिक विद्यालय गोपीडीह तक सड़क नहीं के कारण लौटना पड़ा. बैठक एवं निरीक्षण के दौरान चास बीडीओ डॉ प्रदीप कुमार, पंचायत मुखिया बासुदेव राजवार, बीपीओ पवन कुमार गुप्ता, जेएसएस मुंशी लाल महतो, उप मुखिया यशोमति देवी, पंचायत सहायक अशोक गोप, संतोष गोप, वार्ड सदस्य चितरंजन पाठक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
