Bokaro News : डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक की तैयारियों का डीसी ने लिया जायजा

Bokaro News : साफ-सफाई, बैठने की समुचित व्यवस्था, विद्युत व ध्वनि सिस्टम की कार्यक्षमता व अन्य आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 28, 2025 11:03 PM

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने शनिवार को प्रस्तावित डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक को लेकर टाउन हॉल का निरीक्षण किया. डीसी ने बैठक स्थल की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, बैठक संचालन व्यवस्था व तकनीकी संसाधनों की तैयारियों का जायजा लिया. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. कहा कि बैठक के मद्देनजर सभी व्यवस्था को समय पर पूर्ण किया जाये. उन्होंने साफ-सफाई, बैठने की समुचित व्यवस्था, विद्युत व ध्वनि सिस्टम की कार्यक्षमता व अन्य आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक जिला विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी विभाग सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार की कमी नहीं रहे. मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, एनडीसी प्रभाष दत्ता, डीएमओ रवि कुमार, डीपीआरओ रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है