Bokaro News : जनता दरबार में डीसी ने सुनीं समस्याएं

Bokaro News : डीसी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को मामलों के निष्पादन के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 8, 2025 11:25 PM

बोकारो, समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 60 से ज्यादा लोगों की समस्याओं को सुना. संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को मामलों के निष्पादन के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया. जमीन पर अवैध कब्जा, अबुआ आवास योजना, मंईयां सम्मान की राशि भुगतान नहीं से संबंधित मामले, पेंशन, लंबित मानदेय का भुगतान, अंचल कार्यालय से संबंधित मामले, दाखिल खारिज, भूमि अतिक्रमण, जमीन पर अवैध कब्जा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सिविल सर्जन कार्यालय, डीसीएलआर चास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य मामले की समस्या से संबंधित मामले आये. मौके पर निदेशक डीपीएलआर मेनका, डीपीआरओ रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है